Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If you are also thinking of buying a new car or bike in the new year 2022 then you are thinking right because - Business News India

नए साल 2022 में क्या आप भी नई कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं ? तो ठीक सोच रहे हैं, क्योंकि....

बिक्री में गिरावट का सामना कर रहे भारतीय वाहन उद्योग को इस अनुमान से राहत मिल सकती है कि अधिकतर ग्राहक अगले 12 महीनों में वाहन खरीदने की योजना रहे हैं। मोबिलिटी आउटलुक के एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। एजेंसी, Mon, 20 Dec 2021 07:02 AM
share Share

बिक्री में गिरावट का सामना कर रहे भारतीय वाहन उद्योग को इस अनुमान से राहत मिल सकती है कि अधिकतर ग्राहक अगले 12 महीनों में वाहन खरीदने की योजना रहे हैं। मोबिलिटी आउटलुक के एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है कि करीब 83 प्रतिशत लोगों का अगले एक साल में कोई-न-कोई वाहन खरीदने का मन है। इसके अलावा 13 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह वाहन खरीद सकते हैं और सिर्फ चार प्रतिशत लोगों का ही ऐसा कोई इरादा नहीं है।


इसके मुताबिक वाहन खरीद की पक्की सोच उपभोक्ताओं के कुल खर्च व्यवहार में आए स्वस्थ सुधार को दर्शाती है। सर्वेक्षण के मुताबिक, अधिकतर लोग नए वाहनों की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं लेकिन पुराने वाहनों के प्रति भी लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। सर्वे में कहा गया है कि नए वाहन की तुलना में पुराने वाहन का कीमत के हिसाब से अधिक मूल्यवान होने और सस्ता पड़ने से लोग पुराने वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। हाल के समय में डीलर भी पुराने वाहनों पर न सिर्फ वारंटी की पेशकश कर रहे हैं बल्कि आकर्षक सौदे भी दे रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को लगता है कि वे समान कीमत पर कहीं ऊंची श्रेणी का वाहन ले सकते हैं।

सर्वे में क्या है खास

कारट्रेड टेक कंपनी के संचालन में काम करने वाले मोबिलिटी आउटलुक के इस सर्वेक्षण में देश भर के करीब 2.7 लाख संभावित उपभोक्ताओं से राय ली गई। करीब 52 प्रतिशत प्रतिभागियों ने अगले 12 महीनों में एक नई कार खरीदने की मंशा जताई तो 33 प्रतिशत लोग नया स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रख रहे हैं। जहां तक वाहनों के लिए निर्धारित बजट का सवाल है तो 49 प्रतिशत लोगों ने महामारी से पहले का बजट ही बनाए रखा है तो 14 प्रतिशत प्रतिभागियों ने बजट 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें