If you are also busy in part time job and earning money work from home then be alert read this news अगर आप भी घर बैठे जॉब और कमाई के चक्कर में पड़े हैं तो पढ़ें यह खबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If you are also busy in part time job and earning money work from home then be alert read this news

अगर आप भी घर बैठे जॉब और कमाई के चक्कर में पड़े हैं तो पढ़ें यह खबर

Alert:घर बैठे जॉब, घर बैठे कमाई कैसे करें चक्कर में हैं तो सावधान हो जाएं। ठगों की नजर आपकी गाढ़ी कमाई पर है। वीडियो लाइक, सबस्क्राइब करने, मैप रैटिंग जैसे काम करने के झांसे में न आएं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 07:56 AM
share Share
Follow Us on
अगर आप भी घर बैठे जॉब और कमाई के चक्कर में पड़े हैं तो पढ़ें यह खबर

केंद्र सरकार ने संगठित अवैध निवेश और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली सौ से अधिक वेबसाइट को बंद कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन वेबसाइट का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे। ऐसी धोखाधड़ी में गूगल और मेटा जैसे मंचों पर लक्षित डिजिटल विज्ञापन दिए जाते हैं। इसमें 'घर बैठे जॉब', 'घर बैठे कमाई कैसे करें' जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है। पहले वीडियो लाइक, सबस्क्राइब करने, मैप रैटिंग जैसे काम कराए जाते है जिसके लिए कमीशन मिलता है। बाद में पैसे निवेश की बात कहकर ठगी की जाती है।

सरकार ने दी लेनदेन से बचने की सलाह

  • सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि इंटरनेट पर ज्यादा कमीशन देने वाली योजनाओं में निवेश से पहले सावधानी बरतें।
  • अगर अनजान व्यक्ति व्हाट्सऐप या टेलीग्राम पर संपर्क करे तो बिना जांच-पड़ताल के किसी भी तरह से वित्तीय लेनदेन करने से बचें।
  • ठगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोन नंबर और सोशल मीडिया खातों की सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल को दें।

विदेश से कर रहे ठगी: आर्थिक अपराध में लिप्त इन वेबसाइट का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे। ये लोग डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रहे थे। आर्थिक धोखाधड़ी से मिली रकम का क्रिप्टो करेंसी, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए भारत से बाहर धनशोधन किया जा रहा था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।