अगर डाकघर बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर पड़ने वाला है अतिरिक्त बोझ
आईपीपीबी के वर्चुअल डेबिट कार्ड धारकों को अब वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 25-25 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क 15 जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा।

आपका खाता अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में है और आपके पास बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। दरअसल, आईपीपीबी के वर्चुअल डेबिट कार्ड धारकों को अब वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 25-25 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क 15 जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की मेजबानी के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के बीच एक साझेदारी पर विचार कर रही है। सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ना है और इसके लिए वह व्हाट्सऐप व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच आगे और भी साझेदारी पर विचार कर सकती है। इससे बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में मदद मिलेगी और उन्हें बुनियादी काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।