If the post office is a virtual debit card of the bank then there will be an extra burden on your pocket अगर डाकघर बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर पड़ने वाला है अतिरिक्त बोझ, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़If the post office is a virtual debit card of the bank then there will be an extra burden on your pocket

अगर डाकघर बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर पड़ने वाला है अतिरिक्त बोझ

आईपीपीबी के वर्चुअल डेबिट कार्ड धारकों को अब वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 25-25 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क 15 जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा।

Drigraj नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, Mon, 20 June 2022 07:58 AM
share Share
Follow Us on
अगर डाकघर बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर पड़ने वाला है अतिरिक्त बोझ

आपका खाता अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में है और आपके पास बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड है तो आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। दरअसल, आईपीपीबी के वर्चुअल डेबिट कार्ड धारकों को अब वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 25-25 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क 15 जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा।

इसके अलावा केंद्र सरकार बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की मेजबानी के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के बीच एक साझेदारी पर विचार कर रही है। सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ना है और इसके लिए वह व्हाट्सऐप व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच आगे और भी साझेदारी पर विचार कर सकती है। इससे बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में मदद मिलेगी और उन्हें बुनियादी काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।