महंगाई घटी तो अमेरिकी शेयर बाजार उछले, घरेलू मार्केट की आज कैसी रहेगी चाल
Stock Market: मुद्रास्फीति कम होने के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को ज्यादातर तेजी रही। नैस्डैक इंडेक्स में 1.15 फीसद की बंपर उछाल दर्ज की गई।
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति कम होने के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को ज्यादातर तेजी रही। अब फेडरल रिजर्व जल्द ही अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी को समाप्त कर सकता है। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.25 फीसद ऊपर बंद हुआ। एसएंडपी भी 0.74 फीसद की तेजी पर बंद हुआ, लेकिन बंपर उछाल देखने को मिला नैस्डैक में। इस इंडेक्स में 1.15 फीसद की उछाल दर्ज की गई।
घरेलू मोर्चे पर भारत का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति पांच महीने में पहली बार जून 2023 में बढ़कर 4.81% हो गई, जो कि सड़क की उम्मीद 4.58% से अधिक थी। मुद्रास्फीति मई 2023 में 4.31% और पिछले साल जून में 7.01% के मुकाबले 4.81% पर आ गई। आज बाजार इस पर रिएक्ट कर सकता है।
इसके उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही के नतीजों और महत्वपूर्ण व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले बुधवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स करीब 224 अंक टूट गया। कारोबार के अंतिम घंटों में हुई बिकवाली के चलते सेंसेक्स 223.94 अंक टूटकर 65,393.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 65,320.25 के निचले स्तर और 65,811.64 के उच्चतम स्तर को छुआ। निफ्टी 55.10 अंक गिरकर 19,384.30 पर बंद हुआ।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।