18% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, 90 रुपये से कम है भाव
IDFC First Bank share: बता दें कि शेयर के 52 वीक का हाई 100.74 रुपये है। यह भाव पिछले साल सितंबर महीने में था। बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.45 फीसदी है।

IDFC First Bank share: हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका प्रॉफिट साल-दर-साल 18% बढ़कर 716 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 605 करोड़ रुपये था। वहीं, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) तीसरी तिमाही में 30% बढ़कर 4,287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,286 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में चार्ज और अन्य आय साल-दर-साल 32% बढ़कर 1,469 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर तिमाही में बैंक के प्रोविजन में तेजी से बढ़ोतरी हुई। सालाना आधार पर 46% बढ़कर 654 करोड़ रुपए। पिछले साल की समान अवधि में यह 450 रुपये पर था।
शेयर की कीमत: बीते शनिवार को ट्रेडिंग के अंत में इस शेयर की कीमत 87.67 रुपये थी, जो 2.27% की तेजी के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 87.90 रुपये तक पहुंचा। बता दें कि शेयर के 52 वीक का हाई 100.74 रुपये है। यह भाव पिछले साल सितंबर महीने में था। बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.45 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्ड 62.55 फीसदी का है। यह आंकड़े दिसंबर 2023 तक के हैं। इससे पहले अक्टूबर तक प्रमोटर की हिस्सेदारी 37.51 फीसदी रही थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति यानी एनपीए दिसंबर 2022 के 2.96% से सुधरकर दिसंबर 2023 तक 2.04% हो गई। इस बीच, नेट एनपीए भी दिसंबर तिमाही के अंत में 0.68% सुधरकर 1.76 लाख करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही के अंत में बैंक की पूंजी पर्याप्तता 16.73% पर मजबूत थी।
शेयर बाजार बंद: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वजह से भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बंद रहे। इससे पहले शनिवार को नॉर्मल ट्रेडिंग हुई थी। शनिवार को ट्रेडिंग में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
नोट: यह निवेश की सलाह नही है। सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।