Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IDBI Bank shares jump hit 52 week high post strong Q3 earnings lic stake - Business News India

57% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, LIC का है दांव

शनिवार को बैंक के शेयर को खरीदने की होड़ लग गई। यह शेयर 79.04 रुपये पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 13.45% की बढ़ोतरी को दिखाता है। एलआईसी की बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

IDBI Bank share price: आईडीबीआई बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 57 प्रतिशत उछाल के साथ 1,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एलआईसी नियंत्रित इस बैंक का प्रॉफिट 927 करोड़ रुपये रहा था। 

एनपीए और ब्याज आय की डिटेल
बैंक ने बताया की दिसंबर तिमाही में उसकी ब्याज आय 6,541 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,231 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.69 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 13.82 प्रतिशत था। 

इसी तरह, नेट एनपीए भी घटकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.08 प्रतिशत था। इससे दिसंबर तिमाही में प्रावधान और आकस्मिक व्यय घटकर 320 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 784 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सुधरकर 20.32 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2022 के अंत में 20.14 प्रतिशत था। 

बैंक में किसकी कितनी हिस्सेदारी: सरकार के पास आईडीबीआई बैंक में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष में गति पकड़ सकती है। इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बैंक में रणनीतिक हिस्सेदारी रखने की इच्छुक है ताकि वह बैंकएश्योरेंस माध्यम का लाभ उठा सके। एलआईसी की बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेयर का हाल: शनिवार को ट्रेडिंग के दौरान आईडीबीआई बैंक के शेयर को खरीदने की होड़ लग गई। यह शेयर 79.04 रुपये पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 13.45% की बढ़ोतरी को दिखाता है। बैंक के शेयर की कीमत ट्रेडिंग के दौरान 80.52 रुपये तक गई, जो 52 हफ्ते का हाई भी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें