IDBI Bank के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचे, कई दिग्गजों ने लगाया बैंक पर बड़ा दांव
बैंक के शेयरों में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि एमिरेट्स NBD और कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप ने IDBI Bank में नियंत्रण हिस्सेदारी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट्स सबमिट किया है।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई 62 रुपये पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि मिडिल ईस्ट बैंकिंग पावर हाउस एमिरेट्स NBD और बिलेनियर प्रेम वत्स की अगुवाई वाले कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) ने शायद IDBI Bank में नियंत्रण हिस्सेदारी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट्स (अभिरुचि पत्र या EOI) सबमिट किया है।
बैंक में 60.72% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
सरकार और बीमा कंपनी LIC संयुक्त रूप से IDBI बैंक में 60.72 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट्स (EoI) या प्रीलिम्नरी बिड्स जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2022 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 कर दिया गया। IDBI बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 30.50 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 63,493 करोड़ रुपये के करीब है।
अभी सरकार और LIC की बैंक में 94.71% हिस्सेदारी
मौजूदा समय में सरकार और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की IDBI बैंक में 94.71 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बोली में सफल रहने वाले बिडर को 5.28 पर्सेंट पब्लिक शेयरहोल्डिंग के लिए ओपन ऑफर लाना होगा। पिछले 6 महीने में IDBI बैंक के शेयरों में करीब 80 पर्सेंट की तेजी आई है। बैंक के शेयर 11 जुलाई 2022 को बीएसई में 32.70 रुपये के स्तर पर थे। आईडीबीआई बैंक के शेयर 9 जनवरी 2023 को 59.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 8 पर्सेंट का उछाल आया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।