7.25% का दमदार रिटर्न, इस FD स्कीम में अब 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे निवेश
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम Amrit Mahotsav FD में निवेश करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। बैंक ने लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक बढ़ाया है।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम Amrit Mahotsav FD में निवेश करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम में अब 31 अक्टूबर कर निवेश किया जा सकता है। बैंक ने त्योहारों की वजह से आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
444 दिन की एफडी पर कितना ब्याज?
बैंक रेगुलर, एनआरई और एनआरओ ग्राहकों को Amrit Mahotsav FD स्कीम के 444 दिन के लिए 7.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सीटिजन को 444 दिन की एफडी पर बैंक 7.65 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। बता दें, बैंक प्री-मेच्योर विड्रॉल और क्लोजर की परमिशन भी इस स्कीम पर दे रहा है।
375 दिन की एफडी पर कितना ब्याज?
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज और रेगुलर ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यहां भी प्री मेच्यौर विड्रॉल और क्लोजर मिलेगा।
क्या है बैंक की लेटेस्ट एफडी रेट्स
IDBI Bank अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 प्रतिशत से 6.80 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सीटिजन को बैंक की तरफ से 3.50 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। ये नई दरें 15 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।