Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IDBI Bank deferred tax assets of 11520 crore rupees 120 properties in 7 cities says Report - Business News India

बिक रहा सरकारी बैंक, एसेट वैल्यूएशन पर आया ये नया अपडेट 

सरकार ने आईडीबीआई बैंक  (IDBI Bank) के संभावित परिसंपत्ति मूल्यांककों को बताया है कि बैंक के पास 11,520 करोड़ रुपये की विलंबित कर परिसंपत्तियां हैं।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीSun, 15 Oct 2023 04:53 PM
share Share

सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के संभावित परिसंपत्ति मूल्यांककों को बताया है कि बैंक के पास 11,520 करोड़ रुपये की विलंबित कर परिसंपत्तियां हैं। इसके अलावा मुंबई, पुणे और चेन्नई सहित विभिन्न शहरों में उसकी 129 संपत्तियां भी हैं। किसी इकाई की विलंबित कर परिसंपत्ति भविष्य में उसकी कर योग्य आय को कम कर देती है। इसका अर्थ है कि उसने करों का अधिक भुगतान कर दिया है और यह राशि बाद में कर राहत के रूप में व्यवसाय को वापस कर दी जाएगी।

आईडीबीआई बैंक के संभावित परिसंपत्ति मूल्यांककों के सवालों के जवाब में निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि बैंक की मुंबई में 68, पुणे में 20, चेन्नई में नौ और अहमदाबाद में सात संपत्तियां हैं। इसके अलावा कोलकाता में छह और दिल्ली तथा हैदराबाद में पांच-पांच संपत्तियां हैं।

यह भी पढ़ें- ₹113 से बढ़कर ₹1200 पर पहुंच गया यह शेयर, 962% चढ़ गया यह शेयर, निवेशक गदगद

दीपम ने कहा, ''आईडीबीआई बैंक के बही-खाते में अमूर्त संपत्ति में मुख्य रूप से लगभग 11,520 करोड़ रुपये की विलंबित कर परिसंपत्तियां हैं।'' दीपम ने आगे कहा कि परिसंपत्ति मूल्यांककों को ब्रांड नाम और शाखा नेटवर्क का मूल्यांकन भी करना चाहिए, जो उसके बही-खातों पर नहीं दिखती हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें