Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Prudential 10000 rupees SIP turn into 5 23 lakh rupees - Business News India

गजब का म्यूचुल फंड: SIP ने ₹10,000 के निवेश को बना दिया ₹5.23 लाख, निवेशक मालामाल 

यदि किसी निवेशक ने शुरुआत (18-जनवरी-2021) के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो 01 जनवरी 2024 तक उस निवेश का वैल्यू 1.93 लाख रुपये हो गया होता।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 02:23 PM
share Share
पर्सनल लोन

ICICI Prudential: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड इस थीम पर आधारित सबसे शुरुआती ऑफर्स में से एक था। अपने तीन साल के ट्रैक रिकॉर्ड में, इसके फंड मैनेजर, अनीश तवाकले, ललित कुमार और मनीष बंथिया ने कई बार सेक्टोरल फैसले लिए हैं, जिन्होंने फंड के लिए बहुत अच्छा काम किया है। फंड में फ़ॉरेन प्रतिभूति में निवेश लेने की भी सुविधा है। यदि किसी निवेशक ने शुरुआत (18-जनवरी-2021) के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो 01 जनवरी 2024 तक उस निवेश का वैल्यू 1.93 लाख रुपये हो गया होता। यानी यह 24.96 % का सीएजीआर रिटर्न दर्शाता है। योजना के बेंचमार्क में समान निवेश से 1.66 लाख रुपये हुआ यानी केवल 12.59 % का सीएजीआर रिटर्न मिला है।

SIP से मिला गजब रिटर्न
SIP की बात करें तो शुरुआत से 10,000 रुपये का मासिक निवेश कुल 3.60 लाख रुपये का निवेश होगा। 1 जनवरी, 2024 तक, उस निवेश का मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो गया होगा, यानी कि यह 26.84 % का सीएजीआर रिटर्न दे रहा है। बेंचमार्क में समान निवेश से समान अवधि में 20.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न दिया है।

पिछले एक साल के संदर्भ में, फंड ने अपने बेंचमार्क 27% फीसदी की तुलना में 32.86% का रिटर्न दिया है। इसी अवधि के लिए औसत श्रेणी का रिटर्न 29.64% रहा है। पोर्टफोलियो के लगभग 54% में डोमेस्टिक सेक्टर शामिल हैं, क्योंकि यह फंड फिलहाल चल रही मजबूत आर्थिक गतिविधि का लाभ उठाना चाहता है। इस थीम को ध्यान में रखते हुए, बैंक, ऑटो, कन्स्ट्रक्शन और टेलीकॉम पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाते हैं। बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड एक इक्विटी ओरिएंटेड ऑफर है जिसमें फंड इकनॉमिक साइकल के विभिन्न चरणों के आधार पर कंपनियों में निवेश करता रहता है। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख