Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़I would rather die in jail why did Jet Airways founder Naresh Goyal say this in the court

“...इससे अच्छा तो जेल में मर जाऊं”, जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल कोर्ट में ऐसा क्यों बोले?

Naresh Goyal: 74 वर्षीय नरेश गोयल कल यानी शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। उनकी स्थिति काफी खराब नजर आ रही थी। उन्होंने जज के सामने कहा, “जीवन की हर एक उम्मीद वो गंवा चुके हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 08:28 AM
share Share

Jet Airways: कंपनी जेट एयरेवज के फाउंडर नरेश गोयल इस समय मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार हैं। 74 वर्षीय नरेश गोयल (Naresh Goyal) कल यानी शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। उनकी स्थिति काफी खराब नजर आ रही थी। उन्होंने जज के सामने कहा, “जीवन की हर एक उम्मीद वो खो चुके हैं। ऐसी स्थिति में जीने से बेहतर है कि वो जेल में मर जाएं।” कोर्ट की तरफ से उनकी खराब तबियत को ध्यान में रखते हुए कहा गया कि उनका ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। 

14 सितंबर को नरेश गोयल हुए थे गिरफ्तार 

कोर्ट में पेश होने से पहले नरेश गोयल ने अपने हेल्थ रिपोर्ट को जमा किया था। उन्होंने कहा था कि वो अपनी बीमार पत्नी को बहुत याद करते हैं। उनकी पत्नी इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बता दें, नरेश गोयल को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। 

क्या बोले हैं जज?

नरेश गोयल की खराब तबियत को ध्यान में रखते हुए स्पेशल जज एम जी देशपांडे ने कहा, “कोर्ट ने उनके वकील को बीमारी को ध्यान में रखते हुए ध्यान रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हर एक बात का ध्यान रखा जाएगा।” 

कोर्ट ने इस बात को भी संज्ञान में लिया है कि वो बिना किसी के मदद के खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। जज की तरफ से कमेंट में लिखा गया है कि जेल स्टाफ की भी मदद की अपनी सीमाएं हैं। 

जज ने कहा, “गोयल ने कहा है कि उन्हें जल्दी-जल्दी वॉशरूम जाना पड़ता है। कई बार पेशाब के जरिए खून भी निकलता है। उन्होंने बताया कि जे जे हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या भी अधिक रहती है। ऐसे में कई बार डॉक्टर से मिलने में काफी समय लग जाता है। ये सभी उनके स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं।” 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें