Hyundai Motor IPO may open on this diwali check all details here Hyundai Motor का आ रहा है IPO, दिवाली में हो सकता है ओपन, LIC का टूटेगा रिकॉर्ड!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO may open on this diwali check all details here

Hyundai Motor का आ रहा है IPO, दिवाली में हो सकता है ओपन, LIC का टूटेगा रिकॉर्ड!

IPO News: साउथ कोरिया (South Korea) की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर आईपीओ (Hyundai Motor IPO) लाने की तैयारी में है। कंपनी दिवाली के आस-पास भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on
Hyundai Motor का आ रहा है IPO, दिवाली में हो सकता है ओपन, LIC का टूटेगा रिकॉर्ड!

IPO News: साउथ कोरिया (South Korea) की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर आईपीओ (Hyundai Motor IPO) लाने की तैयारी में है। कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। कंपनी एलआईसी के आईपीओ साइज 21000 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दिवाली के आस-पास शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। बता दें, अगर ऐसा हुआ तो कंपनी करीब 3 दशक के बाद भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करेगी। 

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का भारतीय बाजारों पर अच्छा प्रभाव है। कंपनी पिछले साल मारुति सुजुकी के बाद सबसे अधिक पैसेंज व्हीकल्स बेचने में सफल रही थी। 

क्या है कंपनी वैल्यूएशन 

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले हफ्ते बैंकर पिच में कंपनी वैल्यूएशन 3.3 बिलियन डॉलर से 5.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई है। मौजूदा समय में कंपनी की वैल्यूएशन 28 बिलियन डॉलर की है। जोकि वित्त वर्ष 2023 की कमाई से 48 गुना अधिक है। वहीं, वैल्यूएशन की लोअर लिमिट 22 बिलियन डॉलर की है। यह कमाई से 38.4 गुना अधिक है। बता दें, हुंडई का साउथ कोरिया में मार्केट कैप 39 बिलियन डॉलर है। 

इस साल के लिए क्या है कंपनी का ग्रोथ टारगेट 

भारतीय शेयर बाजारों में कंपनी की लिस्टिंग साउथ कोरिया के ‘वैल्यू अप’ प्रोग्राम का हिस्सा हो सकता है। साल 2024 के लिए कंपनी ने 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत का ग्रोथ टारगेट सेट किया है। वहीं, इस साल कंपनी ने 12.4 ट्रिलियन वान के निवेश का प्लान बनाया है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार इंवेस्टमेंट बैंकों की लिस्ट में गोल्डमैन, सिटी, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी आदि शामिल है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।