Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HT Brand Studio Live Episode 16 of Season 2 : know How can brands adapt to the pandemic Find out here by brand leaders

HT Brand Studio Live Episode 16 : कोरोना महामारी का ब्रांड्स पर असर और उससे उबरने की रणनीति, जानिए ब्रांड लीडर्स से

हम आज एक भीषण महामारी के दौर से गुजर रहे हैं जिसने हमारे स्वास्थ्य से लेकर अर्थव्यवस्था तक को प्रभावित किया है। सामान्य बिजनेस चलाना आज एक दूर का सपना बन गया है। ऐसी स्थिति ब्रांडों की एक नई रणनीति...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 6 May 2020 01:25 PM
share Share
Follow Us on

हम आज एक भीषण महामारी के दौर से गुजर रहे हैं जिसने हमारे स्वास्थ्य से लेकर अर्थव्यवस्था तक को प्रभावित किया है। सामान्य बिजनेस चलाना आज एक दूर का सपना बन गया है। ऐसी स्थिति ब्रांडों की एक नई रणनीति की दरकार कर रही है जिसमें कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखा जाए।


बैंकबाजार (BankBazaar) की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अपर्णा महेश के अनुसार, ब्रांड की निरंतरता (continuity) बनाने रखने की योजना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। चूंकि एक ब्रांड बिजनेस और कंज्यूमर के बीच भावनात्मक रिश्ता होता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखे बेगैर ब्रांड की निरंतरता की प्लानिंग संभव नहीं होती। ब्रांड और उसके उपभोक्ताओं की भावनाएं एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने एचटी ब्रांड स्टूडियो के 16वें एपिसोड में अपने विचार रखते ये बातें कहीं। एचटी ब्रांड स्टूडियो एक सीरीज चला रहा है जिसमें देश के टॉप ब्रांड लीडर्स मार्केटिंग इनोवेशन को डिकोड करने और मौजूदा हालात से निपटने को लेकर अपने विचार साझा करते हैं।

 

इस एपीसोड को एंकर रहे हैं एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रमित अरोड़ा और को-होस्ट हैं एचटी ब्रांड स्टूडियो और डीएमएशिया (DMAasia)। एचटी ब्रांड स्टूडियो के सीजन-2 के 16वें एपिसोड में दिग्गज ब्रांड लीडर्स ने अपने विचार साझा किए। 

 

अपर्णा महेश ने इस मौके पर जोर देते हुए कहा ब्रांड्स को सबसे पहले मौजूदा हालात के संदर्भ में निरंतरता का मतलब समझना होगा। 'मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ने जहां से काम छोड़ा था वहीं से अब शुरू कर पाएंगे कि जैसा कुछ हुआ ही न हो। अगर ब्रांड्स को लगता है कि कुछ ठीक नहीं है तो भी उन्हें एक आधारभूत रणनीति बनानी होगी।'
 
इसी प्रकार फ्यूचर ग्रुप के ग्रुप हेड डिजिटल पवन सारदा और कोटक महिंद्रा ग्रुप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मार्शन समेत कई दिग्गज ब्रांड लीडर्स ने अपने विचार व्यक्त किए जिन्हें आप यहां सुबह 10 बजे लाइव सुन सकते हैं-

Watch HT Brand Studio Live Episode 16 from 10AM

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें