आधार आधारित फेस ऑथन्टिकेशन ट्रांजैक्शन ने बनाया रिकॉर्ड
फेस ऑथेंटिकेशन वरिष्ठ नागरिकों और उन सभी लोगों की मदद कर रहा है, जिन्हें उम्र, शारीरिक समस्याओं या स्वास्थ्य समस्याओं सहित कई कारणों से अपनी उंगलियों के निशान की गुणवत्ता में समस्या आती है।
देश में आधार (Aadhaar) आधारित चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) लेन-देन (Transaction) अब तक के रिकॉर्ड स्तर 1.06 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस सेवा को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये लगातार दूसरा महीना है जब एक करोड़ से ज्यादा लेनदेन इस तकनीक के माध्यम से हुए हैं।
इस तकनीक के माध्यम से होने वाले लेन-देन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मई में आए आंकड़े जनवरी 2023 में हुए ऐसे लेनदेन की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा हैं। चेहरा प्रमाणीकरण लेनदेन तकनीक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की तरफ विकसित की गई है। इसमें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रमाणीकरण समाधान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking Deadline:पैन-आधार लिंक करने का आज आखिरी दिन, अभी करें वरना पड़ेगा पछताना
ये अब राज्य सरकार के विभागों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और कुछ बैंकों सहित 47 संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में भी इसका अच्छा इस्तेमाल हो रहा है। फेस ऑथेंटिकेशन वरिष्ठ नागरिकों और उन सभी लोगों की मदद कर रहा है, जिन्हें उम्र, शारीरिक समस्याओं या स्वास्थ्य समस्याओं सहित कई कारणों से अपनी उंगलियों के निशान की गुणवत्ता में समस्या आती है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।