EPS; अधिक पेंशन के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, डेट बढ़ने की संभावना कम
How to apply for higher pension: कर्मचारी ईपीएफओ की इस खास सुविधा के तहत यूएएन पोर्टल (UAN Portal) पर लॉग इन कर सकते हैं। पात्र कर्मचारी इस पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
ईपीएफओ (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए आज आखिरी मौका है। इसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई है। इससे पहले अंतिम तिथि को दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार इसे बढ़ाने की संभावना बेहद कम है।
पिछली बार इसकी अंतिम तिथि 26 जून थी लेकिन ईपीएफओ की वेबसाइट पर आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए इसे बढ़ाकर 11 जुलाई करने का फैसला किया गया था। जिन नियोक्ताओं को वेतन विवरण सत्यापित करने की आवश्यकता है, उन्हें प्रक्रिया पूरी करने के लिए और तीन महीने का समय दिया गया है।
ऐसे सदस्य कर सकेंगे आवेदन
- ऐसे सदस्य और नियोक्ता, जिन्होंने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की तत्कालीन वेतन सीमा से अधिक वेतन में योगदान दिया था।
- ऐसे सदस्य, जो 1 सितंबर 2014 से पहले ईपीएस के सदस्य थे और उस तारीख को या उसके बाद भी सदस्य बने रहे।
यूएएन पोर्टल पर लॉगइन करना होगा: कर्मचारी ईपीएफओ की इस खास सुविधा के तहत यूएएन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। पात्र कर्मचारी इस पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट मुख्य वेबसाइट पर जाएं और इसके बाद मेंबर लॉगइन का विकल्प चुनें। इसके बाद यूएएन पोर्टल का विकल्प चुनकर लॉगइन करके प्रक्रिया पूरी करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।