Hindi Newsबिजनेस न्यूज़how to claime refund in sahara If your money is also trapped in Sahara India then this is the way to get it

सहारा इंडिया में अगर आपका भी फंसा है पैसा तो पाने का यह है तरीका

Sahara India Refund Process: अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है तो इसको वापस पाने के लिए आपको सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 12:04 AM
share Share
पर्सनल लोन

 अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है तो इसको वापस पाने के लिए आपको सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी से क्लेम कर सकते हैं। बता दें सेबी (SEBI)  ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India)  की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

सेबी से हेल्प लेने के लिए आपको उसके टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह नौ बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • सबसे पहले आपको कंजूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना है |
  • फिर आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 
  • जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद इस आवेदन को सबमिट करें।
  • अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।
  • यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा 
  • इसके बाद जल्दी आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें