Holiday Calender 2024: नए साल 2024 में 14 दिन में बंद रहेंगे शेयर बाजार, बैंक में किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?
Holiday Calender 2024: नए साल 2024 में शेयर बाजार में 14 दिन छुट्टी रहेगी। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), महाशिवरात्री (8 मार्च), होली (25 मार्च), गुड फ्राइडे (मार्च 29), ईद (11 अप्रैल) को है।
Bank and Stock Market Holiday 2024: नए साल 2024 में इक्विटी बाजार कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इनमें 5 -5 छुट्टियां बुधवार और शुक्रवार को पड़ रही हैं। इनके अलावा दो गुरुवार और दो सोमवार को पड़ रही हैं। इस बार मंगलवार को कोई छुट्टी नहीं पड़ रह है। बता दें इस वर्ष यानी 2023 से अगले साल एक छुट्टी कम है। वर्ष 2023 में बाजार 15 वार्षिक छुट्टियों के लिए बंद थे।
जानें किस दिन बंद रहेगा बाजार
बीएसई पर दिए गए अवकाश कैलेंडर के मुताबिक नए साल 2024 में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), महाशिवरात्री (8 मार्च), होली (25 मार्च), गुड फ्राइडे (मार्च 29), रमजान ईद (11 अप्रैल), राम नवमी (17 अप्रैल), महाराष्ट्र में बाजार बंद रहेंगे। मजदूर दिवस या मई दिवस (1 मई), बकरीद (17 जून), मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दिवाली (1 नवंबर), गुरुनानक जयंती (15 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) के उपलक्ष्य में भी शेयर बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, दिवाली के लिए 1 नवंबर को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंज उपरोक्त छुट्टियों में से किसी में भी बदलाव कर सकता है, जिसके लिए पहले से एक अलग लेटर जारी किया जाएगा।
बैंकों की छुट्टियों के लिए यह है आरबीआई का हॉलीडे कैलेंडर
अगर बैंक अवकाश की बात करें तो नए साल 2024 के पहले महीने साप्ताहिक छुट्टियों को छोड़ केवल एक अवकाश है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भर के बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह फरवरी में 19 को अवकाश है। इस दिन छत्रपति शिवाजी महराज की जयंती है और इस उपलक्ष्य में मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे। मार्च 2024 में तीन छुट्टियां हैं। महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में 8 मार्च, होली के लिए 25 मार्च और गुड फ्राइडे के लिए 29 मार्च 2024 को बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश को छोड़ अप्रैल में एक, नौ, 11 और 17 को बैंक बंद रहेंगे। मई 2024 में एक और 23 को बैंकों में छुट्टी रहेगी। जून में बकरीद को लेकर 17 को छुट्टी है तो जुलाई में भी 17 को ही मुहर्रम को लेकर बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त 2024 में अगर छुट्टियों की बात करें तो गणतंत्र दिवस (15), रक्षा बंधन (19) और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (26) के उपलक्ष्य में बैंकों में कोई काम नहीं होगा। सितंबर में गणेश चतुर्थी(7) और बारावफात (16) को बैंक बंद रहेंगे। त्योहारों के महीने अक्टूबर में 2, 12 और 31 को बैंक बंद रहेंगे। नवंबर में 1,2 और 15 को भी बैंकों छुट्टी रहेगी। दिसंबर 2024 में भी आज की तरह 25 को बैंक बंद रहेंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।