इस बैंक में प्रमोटर बढ़ाएंगे हिस्सेदारी, डिविडेंड भी बांटने का ऐलान, शेयर में तेजी
इंडसइंड बैंक ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी यानी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (Indusind bank) में हिंदुजा बंधु (hinduja brothers) हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। इसकी मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दे दी है। आपको बता दें कि बैंक के प्रमोटर्स हिंदुजा बंधु ने तीन हफ्ते पहले ही इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे। बीते फरवरी महीने में बताया गया था कि बैंक के प्रमोटर्स को हिस्सेदारी बढ़ाकर 26% करने के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हिंदुजा को ₹10000 करोड़ से अधिक की जरूरत होगी।
इस बीच, इंडसइंड बैंक ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी यानी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 30 प्रतिशत घटकर 1,030 करोड़ रुपये रह गया, जिससे उसके प्रॉफिट में उछाल आया।
डिविडेंड का ऐलान
इसके अलावा बैंक के बोर्ड ने ₹14 प्रति शेयर की दर से डिविडेंड भुगतान की सिफारिश की है। वहीं, बैंक की मार्च, 2023 तक एनपीए घटकर कुल ऋण का 1.98 प्रतिशत रह गईं। 31 मार्च, 2022 तक यह 2.27 प्रतिशत पर थीं। वहीं, शुद्ध ब्याज आय (NII) 17% चढ़कर ₹4,669 करोड़ हो गई। NII पिछले साल इसी अवधि में 3,985 करोड़ रुपये था। पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में 2.39 लाख करोड़ रुपये की तुलना में ऋण वृद्धि 21% बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गई।
शेयर में उछाल
मजबूत नतीजों की वजह से इंडसइंड बैंक के शेयर में भी उछाल आया है। बीएसई इंडेक्स पर शेयर की कीमत मंगलवार को 1128 रुपये तक पहुंच गई। यह करीब 2 फीसदी की तेजी दिखाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।