Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hinduja group likely to invest 10000 crore rs in indusind bank raise stake from 17 to 26 percent - Business News India

इंडसइंड बैंक में स्टेक बढ़ाने के मूड में हिंदुजा, यह है ग्रुप का प्लान

इंडसइंड बैंक के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में 3% से अधिक की छलांग लगाई। यह शेयर 1,309.40 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इंडसइंड बैंक के शेयरों में लगभग 7% की बढ़ोतरी हुई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 01:56 PM
share Share
Follow Us on

हिंदुजा समूह कथित तौर पर इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए बातचीत कर रहा है। यह डील वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही तक पूरा होने की संभावना है। ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हिंदुजा समूह को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 26% करने की अनुमति दे सकता है। ईटी नाउ की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

इस साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने हिंदुजा समूह की इकाई इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26% तक बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक और सशर्त मंजूरी दे दी थी। मार्च तिमाही तक इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 16.51% थी, जबकि इंडसइंड लिमिटेड की हिस्सेदारी 12.58% थी।

शेयर का हाल: बता दें कि इंडसइंड बैंक के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में 3% से अधिक की छलांग लगाई। यह शेयर 1,309.40 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इंडसइंड बैंक के शेयरों में लगभग 7% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल की अवधि में लगभग 67% रिटर्न की पेशकश की है।

पिछले महीने इंडसइंड बैंक ने तीन साल के अंतराल के बाद अपने मार्केट कैप को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया। कंपनी का मार्केट कैप जनवरी 2020 में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर बंद हुआ था। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,342.90 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है, जो 13 जून को पहुंचा था। इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 763.20 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें