hese 4 government fd schemes are amazing interest is up to 8-20 percent you will get huge returns - Business News India कमाल की है ये 4 सरकारी FD स्कीम, 8.20% तक मिल रहा ब्याज, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़hese 4 government fd schemes are amazing interest is up to 8-20 percent you will get huge returns - Business News India

कमाल की है ये 4 सरकारी FD स्कीम, 8.20% तक मिल रहा ब्याज, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले कुछ महीनो से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई इजाफा नहीं किया है। ऐसे में बैंक भी अब अपनी एफडी (FD) रेट्स में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 03:10 PM
share Share
Follow Us on
कमाल की है ये 4 सरकारी FD स्कीम, 8.20% तक मिल रहा ब्याज, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Fixed Deposits: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले कुछ महीनो से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई इजाफा नहीं किया है। ऐसे में बैंक भी अब अपनी एफडी (FD) रेट्स में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। हालंकि, देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 7.50 पर्सेंट तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) अपने ग्राहकों को 9 पर्सेंट से भी अधिक ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं 4 स्पेशल सेविंग स्कीम के बारे में जहां आपको बेहतर ब्याज के साथ गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) एफडी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एफडी के तहत आप 1,2,3 और 5 साल के लिए अपनी जमा पूंजी को निवेश कर सकते हैं। आप इस स्कीम में मिनिमम 200 रुपये से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि जुलाई–सितंबर 2023 तिमाही के लिए 5 साल की इस स्कीम में आपको 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा।

2. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में आप अपनी जमा पूंजी को 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 5 साल के लॉक–इन पीरियड के साथ आता है। इस स्कीम में आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी। बता दें कि इस स्कीम के तहत आपको जुलाई_सितंबर तिमाही में 7.70 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा।

3. आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 
आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि बॉन्ड की निश्चित अवधि 7 वर्ष की होती है। इस स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को अर्धवार्षिक रूप में किया जाएगा। वर्तमान में आपको इस स्कीम के तहत 8.05 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

4. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
इस स्कीम का लाभ 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को मिल सकता है। इस स्कीम के तहत आपको ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। जुलाई–सितंबर 2023 तिमाही के लिए इस स्कीम में ब्याज दर 8.20 पर्सेंट तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।