Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Happy new year big change from 1 january personal finance ppf sukanya nps lpg price and other detail - Business News India

नए साल में LPG के दाम ही नहीं, ये नियम भी बदलेंगे, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें बदल गई हैं तो वहीं पेंशन और बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने वाला है। इसके अलावा 1 जनवरी को एलपीजी की नई कीमतें भी जारी होंगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Dec 2022 01:41 PM
share Share
Follow Us on

साल 2023 के आगाज में अब कुछ घंटे बचे हैं। इस नए साल में कई ऐसी चीजों में बदलाव होगा, जो सीधे आपके जेब पर असर डालती हैं। मसलन, स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें बदल गई हैं तो वहीं पेंशन और बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने वाला है। इसके अलावा 1 जनवरी को एलपीजी की नई कीमतें भी जारी होंगी। आइए जानते हैं कि आखिर 1 जनवरी से क्या कुछ बदल जाएगा। 

-सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। मुख्य रूप से डाकघर की ऐसी योजनाओं का ब्याज बढ़ाया गया है, जिन पर आयकर लाभ नहीं मिलता है। वहीं, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

-नए साल में आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो आपकी जेब ढीली होगी। दरअसल, टाटा मोटर्स, हुंडेई, मर्सिडीज-बेंज, मारुति सुजुकी, किआ इंडिया, ऑडी, रेनॉल्ट के अलावा एमजी मोटर ने गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी।

-बैंक लॉकर के नियम में भी बदलाव होगा। अब ग्राहकों को नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे। पीएनबी समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेज दिया है।

-नए साल में कई बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियम में बदलाव किया गया है। कुछ क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट योजना में बदलाव किए जाने की संभावना है। 

-भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवाईसी डिटेल जमा करना अनिवार्य कर दिया है। यह नियम लाइफ, हेल्थ, मोटर, हाउस और ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए लागू होंगी।

- नए साल से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के नियमों में बदलाव होगा। जिन ट्रेडर्स का वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है उनके लिए ई-इनवॉयस बनाना जरूरी हो जाएगा। 

- नए साल में टीवी देखने वालों की खुशखबरी मिलेगी। ट्राई के नियम के तहत 19 रुपये से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल होंगे। इस कदम से केबल और डीटीएच ग्राहकों को राहत मिलेगी और उनके मासिक शुल्क में कमी आ सकती है।

- हर मोबाइल फोन निर्माता, निर्यात और आयात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के आईएमईआई नंबर का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। जो फोन विदेशी यात्री लाएंगे उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।

-एनपीएस से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा 1 जनवरी, 2023 से सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

- नए साल के पहले दिन LPG की कीमतों में बदलाव होने वाला है। LPG की कीमतें बढ़ेंगी या कम होंगी, इसका फैसला कल हो जाएगा। वहीं, CNG-PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें