नए साल में बदले खर्च का तौर-तरीका, आजीवन नहीं होगी पैसों की दिक्कत
नए साल की शुरुआत हो गई है। साल के पहले दिन हर कोई रेजोल्यूशन लेकर उस पर अमल करना चाहता है। इस दिन कुछ ऐसा रेजोल्यूशन लेना चाहिए, जो आपकी लाइफ के तौर तरीके को बदल दे। इसके साथ ही आपकी फ्यूचर के...
नए साल की शुरुआत हो गई है। साल के पहले दिन हर कोई रेजोल्यूशन लेकर उस पर अमल करना चाहता है। इस दिन कुछ ऐसा रेजोल्यूशन लेना चाहिए, जो आपकी लाइफ के तौर तरीके को बदल दे। इसके साथ ही आपकी फ्यूचर के संकट को भी टालने में मदद करे। ये रेजोल्यूशन वित्तीय जरूरतों से जुड़ा है। आज हम आपको ऐसे ही 5 रेजोल्यूशन के बारे में बताएंगे, जिस पर अमल कर आप अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
खर्च के तौर तरीके बदले: कोई भी शख्स बचत तभी कर सकता है, जब उसके खर्च पर कंट्रोल हो। अनावश्यक खर्च आपको कर्ज के मुंह में धकेल सकता है। वहीं, कंट्रोल के साथ खर्च करने पर आपको बचत और निवेश के तौर तरीकों के बारे में सोचने में मदद मिलती है।
कर्ज से छुटकारा: अगर आप कर्ज के जाल में हैं तो नए साल में इससे स्थायी तौर पर बाहर निकलने की योजना पर काम करें। खासतौर पर उन कर्जों से बाहर निकले, जिसमें ब्याज भी देना पड़ रहा है। मसलन, लोन, क्रेडिट कार्ड या सूद पर पैसे ले रखा है तो इसे जल्द से जल्द निपटाने पर जोर देना चाहिए।
इमरजेंसी फंड बनाएं: नए साल में इमरजेंसी फंड बनाने पर जोर दें। इमरजेंसी फंड में एक मोटी रकम होनी जरूरी है। ये इसलिए क्योंकि आपको कभी भी मेडिकल या किसी अन्य तरह की इमरजेंसी पड़ सकती है। ऐसे समय में ये फंड बेहद कारगर साबित होगा।
खुद और परिवार पर फोकस : इस साल खुद पर और अपने परिवार को हर तरह सिक्योर करने पर फोकस करें। हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए अपना और परिवार के मेडिकल खर्च से बचा जा सकता है। वहीं, टर्म इंश्योरेंस के जरिए आपके बाद परिवार को एक बड़ी रकम इंतजाम कर सकते हैं।
बुढ़ापे के लिए प्लान: नए साल में बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए निवेश की शुरुआत करना ठीक रहेगा। मसलन, सरकार की पेंशन स्कीम से जुड़कर आप बुढ़ापे के बाद आप एक अच्छी खासी रकम ले सकते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।