Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat govt reduces VAT tax on CNG PNG check latest price - Business News India

इस राज्य में सस्ता हुआ CNG-PNG, सरकार ने 10% टैक्स घटाने का किया ऐलान

इस कटौती के बाद अब गुजरात में सीएनजी और पीएनजी के दाम घट जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में अहमदाबाद में सीएनजी की कीमतें 83.9 रुपये हैं, जबकि गांधीनगर में यह ₹82.16 प्रति किलोग्राम में बिक रहा है। 

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 05:13 PM
share Share
Follow Us on

CNG PNG Price: गुजरातवालों के लिए एक अच्छी खबर है। दिवाली से पहले सीएनजी और पीएनजी पर टैक्स घटाने का ऐलान किया गया है। गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया कि राज्य सरकार ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) पर वैट में 10 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब गुजरात में सीएनजी और पीएनजी के दाम घट जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में अहमदाबाद में सीएनजी की कीमतें 83.9 रुपये हैं, जबकि गांधीनगर में यह ₹82.16 प्रति किलोग्राम में बिक रहा है। वही, गांधीनगर में सीएनजी  ₹82.16 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

₹6 से 7 रुपये सस्ता हो सकता है सीएनजी
सीएनजी में टैक्स कटौती के बाद ग्राहकों को ₹6 से 7 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा मिल सकता है। जबकि पीएनजी की कीमत ₹5 से 6 प्रति किलोग्राम घट सकती है। बता दें कि आने वाले दिनों में गुजरात में चुनाव है। इससे पहले यह राहत दी गई है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है। जबकि हिमाचल प्रदेश के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 

दिल्ली-NCR में 3 रुपये तक बढ़ गए दाम
बता दें कि हाल ही में दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में 8 अक्टूबर से बढ़ोतरी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। वहीं, PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। करनाल, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भी कीमतें बढ़ी हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें