Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST Council will decide on online gaming tomorrow Ashinar Grover has expressed his opposition

GST Council: जीएसटी काउंसिल कल लेगा ऑनलाइन गेमिंग पर फैसला, अशीनर ग्रोवर जता चुके हैं विरोध

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल बुधवार को अपनी बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming Industries), कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करने के तौर-तरीकों पर फैसला करेगी।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 02:36 PM
share Share
पर्सनल लोन

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल बुधवार को अपनी बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करने के तौर-तरीकों पर फैसला करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की 11 जुलाई को हुई बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में लेन-देन की पूरी राशि पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाने का निर्णय किया गया था। बता दें, भारत-पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर ने जीएसटी काउंसिल पर कड़ा ऐतराज जताया था। 

केंद्र और राज्य कर अधिकारियों की विधि समिति ने अब कर उद्देश्यों के लिए आपूर्ति मूल्य की गणना के संबंध में जीएसटी परिषद के विचार के लिए मसौदा नियम तैयार किए हैं। सूत्रों के अनुसार समिति ने एक नया नियम जोड़ने का सुझाव दिया है। इसके तहत ऑनलाइन गेमिंग में आपूर्ति मूल्य संबंधित इकाई की ओर से पैसे या डिजिटल संपत्ति के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग मंच के पास जमा की गई कुल राशि होगी। कसीनो के संबंध में, समिति ने प्रस्ताव दिया है कि आपूर्ति मूल्य संबंधित इकाई के टोकन, चिप्स, सिक्के या टिकट खरीदने के लिए भुगतान की गई राशि होगी। काउंसिल बुधवार को ऑनलाइन बैठक में समिति की सिफारिशों पर विचार करेगी। 

इस बीच, जीएसटी अधिकारी विदेशों से संचालित होने वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कैसे कर लगाएंगे, इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि करों का भुगतान करने में चूक करने वाले ऐसे मंचों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जीएसटी कानूनों में पर्याप्त प्रावधान हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख