Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST collection crossed Rs 1-61 lakh crore in June an increase of 12 percent compared to 2022

जून में GST कलेक्शन 1.61 लाख करोड़ रुपये के पार, 2022 की तुलना में 12% का इजाफा

सरकार की तरफ से जून के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि GST कलेक्शन जून में 12% बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 1 July 2023 03:17 PM
share Share

GST Collection In June 2023: सरकार की तरफ से जून के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून 2023 में 1,61,497 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में सीजीएसटी (CGST) 31,013 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एसजीएसटी (SGST) 38,292 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) 80,292 करोड़ रुपये (इसमें 39,035 समानों के इम्पोर्ट से कलेक्ट किया गया) रहा है। बता दें, जून 2023 में सेस कलेक्शन (Cess Collection) 11,900 करोड़ रुपये रहा।

छह साल पहले एक जुलाई, 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह चौथी बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये, 1.51 लाख करोड़ रुपये और 1.69 लाख करोड़ रुपये है।

 समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक रहा। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मई में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें