बढ़त का बाजार: सोना, शेयर, चांदी, रुपया और क्रूड के उछले भाव
आज शेयर बाजार से लेकर सर्राफा बाजार तक में उछाल ही उछाल नजर आ रहा है। शेयर बाजार में बंपर लीवाली से सेंसेक्स-निफ्टी जहां उछल रहे हैं, वहीं सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी है और चांदी मजबूत हुई है।

आज शेयर बाजार (Share Market) से लेकर सर्राफा बाजार (Bullion Market) तक में उछाल ही उछाल नजर आ रहा है। शेयर बाजार में बंपर खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) जहां उछल रहे हैं, वहीं सर्राफा बाजार में सोने (Gold Price Today) की चमक बढ़ी है और चांदी (Silver Price Today) भी मजबूत हुई है। और तो और डॉलर के मुाकाबले रुपया (DollarVsRupee) भी उछला है।
शेयर बाजार में रौनक
अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आए तेजी के तूफान का असर घरेलू मार्केट पर ऐसे पड़ा कि सेंसेक्स-निफ्टी उड़ने लगे। दोपहर 12:26 बजे तक सेंसेक्स में बढ़त 1108 अंकों की हो गई थी। सेंसेक्स 61722 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 301 अंकों की छलांग के साथ 18330 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक 6 फीसद से ऊपर है। एचडीएफसी में 5.62 फीसद की बढ़त है। एचडीएफसी लाइफ ने 4.11 फीसद की बढ़त बनाई । वहीं, इन्फोसिस और एचसीएल टेक में भी 3 फीसद से ऊपर बढ़त थी। (पूरी खबर)
सोना-चांदी के भाव आसमान पर
शादियों के सीजन में सोना-चांदी के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। आज भी सोना-चांदी दोनों के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर भी सोने का वायदा भाव 0.39 फीसद की उछाल के साथ 52311 रुपये पर पहुंच गया। चांदी का वायदा भाव भी बढ़त के साथ 62437 रुपये पर था।
सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 52200 रुपये के पार पहुंच गया है और यह गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 763 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। वहीं, चांदी ने आज 1000 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 62200 रुपये पर खुली। (पढ़ें पूरी खबर)
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71 पैसे चढ़कर 80.69 रुपये पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आज इंट्रा डे में चार साल का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। भारतीय रुपया शुक्रवार को 1% से अधिक बढ़ गया। अगर रुपया आज डॉलर पर यह बढ़त बनाने में कामयाब रहा तो दिसंबर 2018 के बाद यह पर्सेंटेज के लिहाज से भी इंट्रा डे में सबसे बड़ा उछाल होगा। (पढ़ें पूरी खबर)
कच्चे तेल में लगी आग
सोना, शेयर, रुपया, चांदी के साथ ही कच्चे तेल के रेट में भी आग लगी हुई है। ब्लूमबर्ग एनर्जी पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्रेंट क्रूड 2.09 फीसद उछल कर 95.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई 2.20 फीसद चढ़कर 88.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।