Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Great returns on FD SBI BOB and Axis Bank are giving best returns - Business News India

FD पर शानदार ब्याज, SBI, BOB और Axis Bank दे रहे हैं बेस्ट रिटर्न

FD Rates: एफडी निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि बैंकों के बीच इस समय ग्राहकों को लुभाने की गजब से होड़ मची हुई है। इस दौड़ में एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक भी शामिल हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 18 Aug 2022 07:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक सुरक्षित निवेश होता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में ग्राहक आज भी फिक्सड डिपॉजिट (FD Rates) में पैसा लगाने से हिचकते नहीं है। एफडी निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि बैंकों के बीच इस समय ग्राहकों को लुभाने की गजब से होड़ मची हुई है। इस दौड़ में एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) जैसे बैंक भी शामिल हैं। ग्राहकों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इस एफडी पर तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कहा पैसा लगाने पर सबसे अधिक मुनाफा होगा? बता दे, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में किए गए इजाफे के बाद से ही बैंक फिक्सड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा रहे हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उत्सव डिपॉजिट स्कीम 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of india) की तरफ से हाल ही में उत्सव डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत 1000 दिनों की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 6.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि सीनियर सिटीजन को इतने समय की एफडी पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। यह दरें 15 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं। बता दें, इस योजना का लाभ सिर्फ 75 दिनों तक ही उठाया जा सकता है।

बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम 

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 444 दिन की एफडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि 555 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.00 ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। यह दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर प्रभावी रहेगा। बता दें, इस योजना का लाभ ग्राहक 16 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक उठा सकते हैं। 

एक्सिस बैंक एफडी रेट्स 

एक्सिस बैंक की तरफ से 1 साल 5 महीना और 7 दिन की एफडी पर 6.05 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 6.80 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ ग्राहक 25 अगस्त 2022 तक उठा सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख