Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt extends deadline to link voter ID with Aadhaar card to 31 March 2024 check how to link - Business News India

आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, अब इस तारीख से पहले कर लें ये काम, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अब यूजर अपने आधार को ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए वोटर आईडी के साथ लिंक करा सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 12:31 PM
share Share

Aadhaar card with voter ID Link Deadline: केंद्र सरकार ने आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने की समय सीमा इस साल 1 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है। मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अब  यूजर अपने आधार को ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए वोटर आईडी के साथ लिंक करा सकते हैं। हालांकि, यह स्वैच्छिक है, इसे लिंक कराना अनिवार्य नहीं है। 

सरकार ने पहले क्या कहा था
आपको बता दें कि मंत्रालय ने 17 जून, 2022 को अधिसूचित किया था, "1 अप्रैल  2023 को या उससे पहले प्रत्येक व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है, वे अपने आधार नंबर के  साथ इसे लिंक सकता है"। अब  मंगलवार की अधिसूचना में इस डेडलाइन को बदलकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है।

कैसे करें आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक
1. सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) यानी nvsp.in पर जाएं।
2. इसके बाद लॉग-इन करें और होम पेज पर 'Search in Electoral Roll' पर जाएं।
3. यहां  अपनी डिटेल भरें और आधार नंबर दर्ज करें।
4. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल या ई-मेल पर एक ओटीपी मिलेगा।
5. OTP देने के बाद आपका वोटर आईडी आधार के साथ लिंक हो जाएगा।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें