इस बड़ी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही सरकार, 7% डिस्काउंट पर है भाव
सरकार, देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। सरकार गुरुवार 1 जून 2023 को BSE और NSE पर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
केंद्र सरकार देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार गुरुवार 1 जून 2023 को BSE और NSE पर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिस्सेदारी बेचेगी। ऑफर फॉर सेल का साइज करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) गुरुवार को ओपन होगा। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स शुक्रवार 2 जून को बोली लगा सकेंगे। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
225 रुपये फिक्स किया गया है फ्लोर प्राइस
ऑफर फॉर सेल (OFS) में फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के शेयर बुधवार को 241.2 रुपये पर बंद हुए हैं। फ्लोर प्राइस, बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 7 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। ऑफर फॉर सेल, स्टॉक एक्सचेंजों पर 1-2 जून को एक अलग विंडो के जरिए होगा। पिछले एक साल में कोल इंडिया के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का उछाल आया है। कोल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.30 रुपये है।
3% तक हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार
सरकार, कोल इंडिया में 3 पर्सेंट तक हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 1.5 पर्सेंट का ग्रीन शू ऑप्शन भी है। SBI कैप, ऑफर की ब्रोकर है। सरकार ओएफएस के जरिए करीब 9.24 करोड़ शेयर बेचेगी, जो कि 1.5 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर होंगे। ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति में एडिशनल 1.5 पर्सेंट शेयर बेचे जाएंगे। मौजूदा समय में कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी करीब 66 पर्सेंट है। जबकि बाकी की हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कोल इंडिया ने साल 2010 में IPO में 245 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 10 पर्सेंट शेयर बेचकर करीब 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।