Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Government Selling Stake in Coal India Company Shares tanked 5 percent OFS Oversubscribed - Business News India

बड़ी कंपनी में हिस्सा बेच रही सरकार, 5% लुढ़क गए शेयर, पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हुआ ऑफर

2 दिन चलने वाला कोल इंडिया का यह ऑफर फॉर सेल (OFS) गुरुवार को ओपन हुआ है और इससे सरकार को करीब 4200 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में यह सरकार की तरफ से पहला विनिवेश है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 03:28 PM
share Share

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) में 3 पर्सेंट तक हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है। सरकार, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए यह हिस्सेदारी बेच रही है। 2 दिन चलने वाला यह OFS गुरुवार को ओपन हुआ है और इससे सरकार को करीब 4200 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में यह सरकार की तरफ से पहला विनिवेश है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) में सरकार की हिस्सेदारी 66.13 पर्सेंट है। 

5% लुढ़क गए कोल इंडिया के शेयर
हिस्सेदारी बेचने के ऐलान के बाद गुरुवार को कोल इंडिया के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 230.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में 241.20 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। सरकार ने ऑफर फॉर सेल में 225 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.30 रुपये है। वहीं, कोल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 174.60 रुपये है।

ऑफर फॉर सेल को इनवेस्टर्स से तगड़ा रिस्पॉन्स
सरकार के कोल इंडिया के ऑफर फॉर सेल को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेडिंग के 4 घंटे से कम में ही इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक सरकार को 85600454 शेयरों के लिए बोली मिली हैं। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 83196831 शेयर ऑफर में थे। सरकार को 225.14 रुपये के प्राइस पर बिड्स मिली हैं, जो कि 225 रुपये के फ्लोर प्राइस के करीब है। रिटेल इनवेस्टर्स, ऑफर फॉर सेल के तहत शुक्रवार को बोली लगा सकेंगे।   

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें