सरकार ने बदला अपना फैसला, औंधे मुंह गिरा बैंक का शेयर, निवेशक निराश
आईडीबीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी के शेयर 59.50 रुपये के लेवल तक लुढ़क कर चले आए थे। बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह एक फैसला है।
IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी के शेयर 59.50 रुपये के लेवल तक लुढ़क कर चले आए थे। बैंक के शेयरों में आई इस गिरावट के पीछे की वजह सरकार का एक फैसला है। सरकार ने बैंक की नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जिसकी बाद आईडीबीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
क्यों बदला गया फैसला
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने एसेट वैल्युअर को हायर करने के लिए नीलामी प्रक्रिया को कैंसिल कर दिया था। इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सरकार अब फिर से एसेट वैल्युअर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें, सरकार ने एसेट वैल्युअर को इसलिए निरस्त कर दिया क्योंकि सिर्फ एक ही नामांकन मिला था।
सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी 30.48 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है। इसीलिए एसेट वैल्युअर के लिए आमंत्रण भेजा गया था। वहीं, लाइफ कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) भी अपना हिस्सा बेचने को इच्छुक है। सरकार की तरफ से एसेट वैल्युअर के लिए 1 सितंबर से मौका मिला था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन
उम्मीद की जा रही थी कि सरकार इस वित्त वर्ष आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बेच देगी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि अब यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष में पूरी होगी। बता दें, पिछले 12 महीनों में बैंक ने पोजीशनल निवेशकों को 22 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।