दिवाली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों को मिलने लगा ब्याज का पैसा
दिवाली (Diwali) से पहले कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज आई है। एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) नें प्रोविडेंट फंड अकाउंट्स (PF Accounts) में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है।
दिवाली (Diwali 2023) से पहले कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज आई है। एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) नें प्रोविडेंट फंड अकाउंट्स (PF Accounts) में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। बता दें, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ ने निवेश के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय किया था।
ईपीएफओ की तरफ से दी जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, सभी अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर करने में अभी समय लगेगा। ऐसे में अगर आपके खाते में ब्याज का पैसा अब तक ना क्रेडिट हुआ हो तो परेशान ना हों। आने वाले दिनों में यह मिल सकता है।
क्या कहा है ईपीएफओ ने?
ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “पूरा प्रोसेस पाइपलाइन में है। जल्द ही ब्याज का पैसा दिखाई देने लगेगा। जब भी ब्याज क्रेडिट होगा वो पूरा किया जाएगा। कृपया धैर्य बनाए रखें।” बता दें, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहले ही कह चुके हैं कि कुल 24 करोड़ अकाउंट्स में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है।
हर साल तय किया जाता है ब्याज दर
पीएफ के लिए ब्याज दर हर साल ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी वित्त मंत्रालय से सुझाव के बाद तय करता है। इस साल जून में ईपीएफओ ने ब्याज दरों का ऐलान किया था। बता दें, कोई भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर टेक्सट मैसेज, मिस्ड कॉल, ऊमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक कर सकता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।