Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Government and LIC are selling their stake in IDBI bank the price rose by 18 percent in 2 days

सरकार और LIC इस बैंक में बेच रहे हैं अपना हिस्सा, खबर आते ही शेयरों पर टूटे निवेशक, 2 दिन में 18% चढ़ा भाव

Stock Market News Updates: पिछले 2 दिनों से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आईडीबीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में आई इस तेजी की वजह एक खबर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 12:15 PM
share Share

पिछले 2 दिनों से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आईडीबीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में आई इस तेजी की वजह एक खबर है। सरकार ने बैंक के डिसइन्वेस्टमेंट के लिए एसेट वैल्यूअर को नियुक्त करने के बोलियां मंगवाई हैं। इसी न्यूज ने स्टॉक को बुलिश बना दिाय है। बता दें, मंगलवार को आईडीबीआई के शेयर 71.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। यह 2018 के बाद कंपनी का सबसे उच्चतम स्तर है। 

क्या है मामला? (IDBI Bank news) 

सरकार और एलआईसी (LIC) आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में है। इसीलिए एसेट वैल्यूअर के लिए बोलियां मंगाई गई है। इसी संस्था पर आईडीबीआई बैंक की वैल्यूएशन की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। कंपनी बैंक के एसेट्स का मूल्यांकन कर सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगी। बता दें, बोली लगाने की आखिरी 9 अक्टूबर 2023 तय की गई है। 

शेयरों में तूफानी तेजी (IDBI Bank share)

मंगलवार को आईडीबीआई बैंक के शेयर बीएसई में 65.21 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। बैंक का इंट्रा-डे हाई 71.25 रुपये का है। बैंक के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आईडीबीआई बैंक के पोजीशनल निवेशकों के लिए पिछले 2 दिन शानदार रहे हैं। इस दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें