गूगल ने भी विदेशी क्रिप्टो एप्स को प्ले स्टोर से हटाया, निवेशकों पर पड़ेगा बड़ा असर
Crypto Currency: जिन निवेशकों ने पहले से ही अपने फोन में ऐप्स को डाउनलोड किया हुआ है, वे अभी भी अपने वॉलेट तक पहुंच सकते हैं, लेकिन वे क्रिप्टो का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
सरकार के निर्देश के बाद गूगल ने भी भारत में संचालित विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेजों के मोबाइल ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इनमें बायनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसी कंपनियों के ऐप्स शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार ने इनके वेब यूआरएल को भी प्रतिबंधित कर दिया है। भारतीय निवेशक विदेशी क्रिप्टो वॉलेट्स के वेब प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बिना अनुमति कर रहे थे काम: सरकार का कहना है कि ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग के कानूनों का पालन किए बिना भारत में काम कर रहे थे। वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने दिसंबर 2023 में बायनेंस समेत आठ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को नोटिस जारी किए थे और उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। नोटिस का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था, जो शुक्रवार को समाप्त हो गया था। हाल ही में इन क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को एप्पल ने भी अपने एप स्टोर से हटा दिया था।
बायनेंस ने की पुष्टि: बायनेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि हमारी वेबसाइट और एप भारत में काम नहीं कर रहे हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वे भारत के कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार नियामकों के साथ संपर्क में हैं।
भारतीय निवेशकों पर असर: जानकारों का कहना है कि इस कार्रवाई का भारतीय निवेशकों पर बड़ा असर पड़ेगा। जिन निवेशकों ने पहले से ही अपने फोन में ऐप्स को डाउनलोड किया हुआ है, वे अभी भी अपने वॉलेट तक पहुंच सकते हैं, लेकिन वे क्रिप्टो का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। साथ ही यूपीआई समेत अन्य भुगतान के विकल्प भी निष्क्रिय हो जाएंगे। भारत में क्रिप्टो लेनदेन 30% फीसदी कर के साथ हर लेनदेन पर एक प्रतिशत टीडीएस चुकाना होता है।
इन पर हुई कार्रवाई: बायनें, कुकॉइन, हुओबी, ओकेएक्स, गेट आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफिनेक्स
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।