Goodyear India is going to give dividend for the 20th time record date before 14 February 20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, 1 शेयर पर 26 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Goodyear India is going to give dividend for the 20th time record date before 14 February

20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, 1 शेयर पर 26 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले

Goodyear India Dividend Record date: कंपनी ने एक शेयर पर 26 रुपये डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले है। 

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Feb 2024 10:33 AM
share Share
Follow Us on
20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, 1 शेयर पर 26 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले

Dividend Stock: डिविडेंड बाटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। गुडईयर इंडिया लिमिटेड (Goodyear India) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 26 रुपये डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले है। 

कब है रिकॉर्ड डेट (Goodyear India Record Date)

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 26 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 12 फरवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

कंपनी 20वीं बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। सबसे पहले कंपनी ने 29 अप्रैल 2008 को डिविडेंड दिया था। तब एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 6 रुपये का डिविडेंड मिला था। कंपनी आखिरी बार 26 जुलाई 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तब योग्य निवेशकों को 26.50 रुपये का डिविडेंड मिला था। 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के एक शेयर की कीमत 1428.45 रुपये प्रति शेयर थी। बीते एक साल के दौरान डिविडेंड देने जा रही कंपनी के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज 3 प्रतिशत की तेजी आई है। 

गुड ईयर इंडिया का 52 वीक हाई 1451.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1017.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 3294.94 करोड़ रुपये का है।  

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।