Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news for Sensex Nifty US stock market shows up dow jones nasdaq closed on green sign

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए अच्छी खबर, अमेरिकी शेयर बाजार में दिखी तेजी

कोरोना के बरपे कहर से जूझ रहे दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी। डाऊ जोंस, नैस्डैक हरे निशान के साथ बंद हुए। इसका असर भारतीय शेयर बाजार...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 March 2020 08:46 AM
share Share

कोरोना के बरपे कहर से जूझ रहे दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी। डाऊ जोंस, नैस्डैक हरे निशान के साथ बंद हुए। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। नैस्डैक जहां 2.30 फीसद उछाल के साथ 7150 के स्तर पर तो वहीं डाऊ जोंस 0.95 फीसद की मामूली बढ़त के साथ 20087 के स्तर पर बंद हुआ।

corona  stock market  global market  dow jones  nikkei  us stock market  black friday  mahagravitra

बता दें बुधवार को कोरोना के कहर से डाऊ जोंस 20000 के नीचे आ आ गया था। वहीं नैस्डैक भी 4.70 फीसद गिरकर 6989 के स्तर पर आ गया। एसएंडपी 500 में भी भारी गिरावट देखने को मिली। यह 5.18 फीसद लुढ़क कर 2398 के स्तर पर आ गया। इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला और सेंसेक्स निफ्टी में काफी उथल-पुथ रही। सेंसेक्स 581.28 अंक यानी 2.01% गिरकर 28,288.23 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 205.35 अंक लुढ़कने के बाद 8,263.45 के स्तर पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स 2000 अंक तक लुढ़क गया था, लेकिन बाद में संभल गया। मंगलवार और सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार औंधमुंह गिरे थे तो सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई थी। अगर ट्रेंड को देखें तो आज घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।

बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कोरोना के कहर से हाहाकार मच गया। डाउ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ था। डाउ जोंस खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। 12 मार्च को जब अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई थी तो इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 प्वाइंट तक गिर गया था और यहां लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। डाउ जोंस सोमवार को 12.9 फीसद लुढ़क कर 21188 के स्तर पर आ गया । वहीं नैस्डैक में भी 12.32 फीसद और एसएंडपी 500 में 11.98 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें