Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news for Senior Citizens you will get more than 7 interest on making FD in these 6 banks - Business News India

Senior Citizens के लिए खुशखबरी, इन 6 बैंकों में FD करने पर मिलेगा 7% से ज्यादा ब्याज

इन बैंकों ने 60 साल से अधिक के अपने सीनियर सिटीजन और 80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को हाइएस्ट ब्याज देना जारी रखा है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 9 Nov 2022 05:36 AM
share Share
पर्सनल लोन

अपने जमा पैसों पर सुरक्षित रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपाजिट (FD) करना अब भी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करने पर आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है। बीते कुछ महीनों में आरबीआई ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। इसके बाद से देश के कई बड़े पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर लेंडर बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। इन बैंकों ने 60 साल से अधिक के अपने सीनियर सिटीजन और 80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को हाइएस्ट ब्याज देना जारी रखा है। आइए हम जानते हैं उन 6 बैंकों के बारे में जो अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दे रहे हैं।

Unity Bank दे रहा है 8.30 पर्सेंट का ब्याज
यूनिटी बैंक के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर हाइएस्ट 8.30 पर्सेंट, 1 साल 1 दिन से लेकर 18 महीने की एफडी पर 7.85 पर्सेंट, 18 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 7.90 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 8.15 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

RBL Bank सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को दे रहा एडिशनल 0.75% ब्याज
प्राइवेट सेक्टर लेंडर आरबीएल बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 725 दिन की एफडी पर हाइएस्ट 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 0.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

8.50 पर्सेंट का हाइएस्ट ब्याज दे रहा यह बैंक
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4.50 पर्सेंट से लेकर 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 2 साल से 998 दिन की एफडी पर 7.75 पर्सेंट और 999 दिन की एफडी पर 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

700 दिन की एफडी पर IDBI Bank दे रहा 7.50% का ब्याज
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 700 दिन की एफडी पर 7.50 पर्सेंट और 555 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू हैं।  

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 8.50 पर्सेंट का ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan small finance Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 561 दिन से 989 दिन की एफडी पर 8.25 पर्सेंट, 990 दिन की एफडी पर हाईएस्ट 8.50 पर्सेंट, 991 दिन से लेकर 60 महीने की एफडी पर 7.95 पर्सेंट और 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने की एफडी पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

600 दिन की FD पर बंधन बैंक दे रहा 8 पर्सेंट का ब्याज
बंधन बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 600 दिन की एफडी पर हाईएस्ट 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक 1 साल से 599 दिन और 601 दिन से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन को 1 साल से कम की सभी एफडी पर एडिशनल 75 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देगा।

Photo-.wishfin

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें