Good News for Railways employees DA increased 4 Percent after bonus announcement - Business News India दशहरे पर 4% DA बढ़ाने का हुआ ऐलान, लाखों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Good News for Railways employees DA increased 4 Percent after bonus announcement - Business News India

दशहरे पर 4% DA बढ़ाने का हुआ ऐलान, लाखों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 पर्सेंट बढ़ा दिया है। अब रेल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 पर्सेंट हो गया है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Oct 2023 11:07 AM
share Share
Follow Us on
दशहरे पर 4% DA बढ़ाने का हुआ ऐलान, लाखों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

मोदी सरकार ने हाल में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 पर्सेंट बढ़ाने का ऐलान किया है। अब रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 पर्सेंट बढ़ा दिया है। रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ते को 42 पर्सेंट से बढ़ाकर अब 46 पर्सेंट कर दिया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ जुलाई से अब तक का एरियर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों रेलवे एंप्लॉयीज के लिए 78 दिन के बोनस का ऐलान किया था। 

42 से अब 46% हुआ महंगाई भत्ता
रेलवे बोर्ड ने ऑल इंडिया रेलवेज एंड प्रॉडक्शन यूनिट्स के जनरल मैनेजर्स और चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्णय लेते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रेलवे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को मूल वेतन के मौजूदा 42 से बढ़ाकर 46 पर्सेंट कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2023 से प्रभावी माना जाएगा। रेलवे बोर्ड की यह घोषणा, केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से करीब 15000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी देने के पांच दिन बाद आई है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में चार पर्सेंट की बढ़ोतरी भी शामिल है। 

कर्मचारी संघों ने किया फैसले का स्वागत
रेलवे कर्मचारी संघों ने दिवाली से पहले इस घोषणा का स्वागत किया है। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि कर्मचारियों को जुलाई से डीए मिलना था, इसलिए इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार था। मैं दिवाली से पहले इसके भुगतान की घोषणा करने के फैसले का स्वागत करता हूं। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि डीए का भुगतान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है और इसका उद्देश्य (कर्मचारियों पर) महंगाई का असर नहीं पड़ने देना है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।