EV यूजर्स के लिए खुशखबरी, BPCL ने लॉन्च किया ईवी फास्ट चार्जिंग हाई कॉरिडोर
एनएच-44 का 750 किलोमीटर लंबा यह सेगमेंट देश का चौथा ऐसा राजमार्ग है जहां बीपीसीएल ने राजमार्ग के दोनों ओर लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (BPCL) ने आज दिल्ली-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईवी फास्ट चार्जिंग हाई कॉरिडोर के लॉन्च की घोषणा की। इसका मकसद राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहन यूजर्स की रेंज संबंधी चिंताओं को दूर करना है। एनएच-44 का 750 किलोमीटर लंबा यह सेगमेंट देश का चौथा ऐसा राजमार्ग है जहां बीपीसीएल ने राजमार्ग के दोनों ओर लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इससे पहले चेन्नई-त्रिची-मदुरै, चेन्नई-बैंगलोर और बैंगलोर-कूर्ग तीन इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर थे।
30 मिनट में ईवी होगा चार्ज
इसके अलावा, भारत पेट्रोलियम ने देश में ईवी को अपनाने के रुझान को बढ़ावा देने के लिए भारत में 31 मार्च 2023 तक 200 राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से एंड-टू-एंड, फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों से कवर करने का फैसला भी किया है। बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर 30 किलोवाट फास्ट चार्जर की स्थापना से ग्राहकों को 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्राप्त करने के लिए लगभग 30 मिनट में अपने ईवी को चार्ज करने में मदद मिलेगी। फास्ट चार्जर को बिना किसी मैनुअल सहायता के स्वयं संचालित किया जा सकता है, हालांकि जरूरत पड़ने पर सहायक कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे।
एमजी मोटर्स ने 8900 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे
बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों पर स्थित ये फास्ट ईवी चार्जिंग सुविधाएं यात्रियों को सुरक्षित, बेहतर रोशनी और सुरक्षित स्थान के साथ-साथ वाहन चार्जिंग के दौरान शौचालय, आराम करने के लिए भोजनालय जैसी सुविधाएं भी देती हैं। बीपीसीएल ने ब्रिटिश ऑटोमोटिव ब्रांड एमजी मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की जिसने 8900 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं। इस साझेदारी के बाद अब एमजी ईवी के सभी ग्राहकों को उनकी कार के डैशबोर्ड के माध्यम से ड्राइविंग करते समय बीपीसीएल ईवी चार्जिंग का पता लगाने में मदद मिलेगी।
क्या कहा बीपीसीएल ने
इस अवसर पर शुभंकर सेन, हैड रिटेल इनिशिएटिव्स और ब्रांड, बीपीसीएल ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क हाईवे की स्थापना से ईवी मालिकों की रेंज चिंता को दूर करने के साथ-साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग हाईवे कॉरिडोर के नेटवर्क से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आएगी। एमजी मोटर इंडिया के साथ हमारी पहल एमजी मोटर ईवी ग्राहकों के लिए एक बेहतर अनुभव देगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।