Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good News Business credit card will be issued like Kisan Credit Card small businessmen will get cheap loan - Business News India

Good News: किसान क्रेडिट कार्ड की तरह जारी होगा व्यापार क्रेडिट कार्ड, छोटे कारोबारियों को मिलेगा सस्ता लोन

Good News: व्यापार क्रेडिट कार्ड राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जा सकता है । इस कार्ड की क्रेडिट सीमा 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकती है। किराना दुकानदार और सैलून चलाने वालों को भी मदद मिल सकेगी

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्लीFri, 29 July 2022 05:33 AM
share Share

मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर छोटे कारोबारियों को व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे कारोबारियों और एमएसएमई को बिना कुछ गिरवी रखे सस्ता लोन मिल सकेगा।बताया जा रहा है कि व्यापार क्रेडिट कार्ड राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जा सकता है और सिडबी व्यापार कार्ड की नोडल एजेंसी होगी।

समिति ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय व विभिन्न बैंकों से भी बातचीत भी की है। इस कार्ड की क्रेडिट सीमा 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकती है। यानी छोटे कारोबारी एक लाख तक का लोन ले सकेंगे।

इन्हें मिलेगा व्यापार क्रेडिट कार्ड

समिति ने एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमियों को ही व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की सिफारिश की है। अभी करोड़ों ऐसे उद्योघ ऐसे हैं, जिन्होंने उद्यम पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है। व्यापार क्रेडिट कार्ड लांच करने से ये उद्यमी भी उद्यम पोर्टल से जुड़ जाएंगे। व्यापार क्रेडिट कार्ड के जारी होने से किराना दुकानदा और सैलून चलाने वालों को भी मदद मिल सकेगी

क्यों पड़ी जरूरत

कोरोना काल के बाद देश के एमएसएमई क्षेत्र (छोटे और मझोले उद्योग) को सबसे बड़ा झटका लगा था। यही नहीं नोटबंदी और जीएसटी की मार भी इसी क्षेत्र पर पड़ी थी। इसे क्षेत्र को राहत देने के लिए वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ही छोटे उद्यमियों को भी ‘व्यापार क्रेडिट कार्ड’ देने की सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इसे मान लिया है और जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।

समिति ने ये दिए सुझाव

  • - उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत होते ही उद्यमियों को व्यापार क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएं
  • - बैंक तय करें कि एमएसएमई को कितना बड़ा कर्ज देना चाहते हैं।
  • - क्रेडिट कार्ड से सामग्री, उपकरण खरीदे की सुविधा हो। व्यवसाय की आय जितनी बढ़े, क्रेडिट लिमिट भी उतनी ही बढ़े।
  • - क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लॉयल्टी प्वाइंट, रिवॉर्ड, कैशबैक और अन्य फायदे दिए जाएं
  • आंकड़े
  • - 6.30 करोड़ लघु और 3.31 लाख छोटे उद्योग हैं देश में
  • - 1.5 करोड़ से भी कम एमएसएमई को मिल पाता है बैंकों से लोन
  • - 05 हजार से अधिक मध्यम आकार के पंजीकृत उद्योग हैं देश में

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें