Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news Andhra announces above 23 percent pay hike to govt staff retirement age up know detail - Business News India

खुशखबरी: इस राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा, रिटायरमेंट की उम्र भी बढ़ी

वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने आंध्र प्रदेश के कर्मचारियों को दो बड़े तोहफे दिए हैं। राज्य की सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 23.29 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं, कर्मचारियों की...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Jan 2022 02:16 PM
share Share

वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने आंध्र प्रदेश के कर्मचारियों को दो बड़े तोहफे दिए हैं। राज्य की सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 23.29 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है।

1 जनवरी से लागू: बढ़े हुए वेतनमान के साथ नया वेतन एक जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा। वेतन संशोधन से सरकार पर प्रति वर्ष 10,247 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। बकाया डीए का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ किया जाएगा। इसके अलावा सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि भविष्य निधि, बीमा, अवकाश नकदीकरण और अन्य लंबित भुगतानों को अप्रैल तक पूरी तरह से मंजूरी दे दी जाएगी।

अंशदायी पेंशन योजना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कैबिनेट उप-समिति इस पर विचार कर रही है और 30 जून तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कर्मचारियों के अन्य लंबित मुद्दों का इस साल 30 जून तक समाधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित की।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें