Good human being but not leader quality elon Musk had given judgment on Parag at dinner itself - Business News India इंसान बढ़िया लेकिन लीडर वाली क्वालिटी नहीं...मस्क ने डिनर पर ही पराग को लेकर दे दिया था जजमेंट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Good human being but not leader quality elon Musk had given judgment on Parag at dinner itself - Business News India

इंसान बढ़िया लेकिन लीडर वाली क्वालिटी नहीं...मस्क ने डिनर पर ही पराग को लेकर दे दिया था जजमेंट

वह इंसान अच्छा है लेकिन उसमें लीडर वाली क्वालिटी नहीं है। अरबपति एलन मस्क ने मार्च महीने में डिनर पार्टी के दौरान ट्विटर के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल के बारे में ये बात कही थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 08:18 PM
share Share
Follow Us on
इंसान बढ़िया लेकिन लीडर वाली क्वालिटी नहीं...मस्क ने डिनर पर ही पराग को लेकर दे दिया था जजमेंट

वह इंसान अच्छा है लेकिन उसमें लीडर वाली क्वालिटी नहीं है। अरबपति एलन मस्क ने मार्च महीने में डिनर पार्टी के दौरान ट्विटर के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल के बारे में ये बात कही थी। एलन मस्क तब ट्विटर के अधिग्रहण की प्रकिया को पूरा करने में जुटे थे। लेखक वॉल्टर इसॉक्सन ने एलन मस्क पर आधारित अपनी किताब में इस डिनर पार्टी के दौरान की बातचीत का जिक्र किया है। 

क्या है मस्क की राय
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने डिनर पार्टी के बाद पराग अग्रवाल को लेकर कहा, "वह वास्तव में एक अच्छा लड़का है, लेकिन उसमें लीडरशिप क्वालिटी की कमी है और उससे मैनेजमेंट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।" इसके साथ मस्क ने सह भी कहा था कि ट्विटर को आग उगलने वाले ड्रैगन की जरूरत है और पराग वह नहीं है।

किताब में वॉल्टर इसॉक्सन ने आगे लिखा है कि डिनर पार्टी में ट्विटर के तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर भी उपस्थित थे। इस दौरान एलन मस्क और पराग अग्रवाल, दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई। अग्रवाल ने 27 मार्च, 2022 को एलन मस्क को एक मैसेज भी भेजा था। इस मैसेज में लिखा, " एलन मस्क, आपसे सीधे जुड़कर बहुत अच्छा लगा। आपसे चैट करना पसंद करूंगा।" इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था- शानदार डिनर पार्टी। हालांकि, इसके बाद माहौल बिगड़ गया और इसकी आंच दोनों के संबंधें पर भी आई है। अप्रैल महीने में दोनों में सांकेतिक तौर पर ही सही, लेकिन बहस भी हुई। 

कौन है पराग अग्रवाल
आपको बता दें कि पराग अग्रवाल भारतीय मूल के हैं और वह ट्विटर के सीईओ रह चुके हैं। ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। इसी के बाद पराग अग्रवाल ने यह पद संभाला था। हालांकि, एलन मस्क ने जब ट्विटर का अधिग्रहण किया तो पराग को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।