सोना स्टैंडर्ड पहुंचा 42570 रुपये प्रति 10 ग्राम, पिछले हफ्ते 3,740 रुपये सस्ता हुआ था
पिछले हफ्ते कोरोना के कहर से दुनियाभर के शेयर बाजारों समेत भारत में भी काफी उथल-पुथल रही। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोना स्टैंडर्ड 740 रुपये...
पिछले हफ्ते कोरोना के कहर से दुनियाभर के शेयर बाजारों समेत भारत में भी काफी उथल-पुथल रही। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते हफ्ते सोना स्टैंडर्ड 740 रुपये मंहगा होकर 42570 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं इससे पहले वाले हफ्ते में यह 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका।
20 मार्च 2020: विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के दम पर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 850 रुपये चमककर 42,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 2,400 रुपये की छलाँग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही।
19 मार्च 2020: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 750 रुपये टूटकर 41,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर 1,160 रुपये टूटकर 36,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
18 मार्च 2020: बुधवार को पूरे दिन कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1100 रुपये चढ़कर 42,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी हाजिर 40 रुपये टूटकर 37560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
17 मार्च 2020: सोना स्टैंडर्ड 460 रुपये उतरकर 41,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी हाजिर 3,000 रुपये लुढ़ककर 37600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
16 मार्च का रेट | 20 मार्च का रेट | अब तक | |
धातु | कीमत रुपये प्रति10 ग्राम |
दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से दिल्ली में कारोबारियों के तीन दिन कारोबार बंद रखने के निर्णय के तहत शनिवार को राजधानी में दिल्ली सरार्फा बाजार बंद रहा। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस 'कोविड-19' की रोकथाम के लिए व्यापारियों ने दिल्ली में शनिवार से तीन दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है। व्यापारियों के प्रमुख संगठन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने कल बताया कि दिल्ली के विभिन्न बाजारों के व्यापारी संगठनों के नेताओं ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 से 23 मार्च तक बाजारें और दुकानें बंद रखने का फैसला किया था। हालांकि अब दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन है ऐसे में सर्राफा बाजार भी बंद रहेगा।
पिछले हफ्ते सोना 3,740 रुपये सस्ता हुआ था
पिछले हफ्ते सोना 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपये यानी 12.18 % की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।