Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices surge latest rate of 18 March 2020

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें 18 मार्च 2020 का रेट

शेयर बाजार में भारी गिरावट, देश और दुनिया में कोरोना वायरस के पीड़ितों की बढ़ती संख्या और मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश के...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 March 2020 01:01 PM
share Share

शेयर बाजार में भारी गिरावट, देश और दुनिया में कोरोना वायरस के पीड़ितों की बढ़ती संख्या और मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशक सोने में काफी रूचि दिखा रहे हैं। इसके चलते बुधवार को पूरे दिन कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1100 रुपये चढ़कर 42,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर इतनी उठकर  42,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 400 रुपये की छलांग लगाकर 31,800 रुपये प्रति इकाई पर रही। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 18 मार्च को इस भाव पर बिके सोना-चांदी

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 42,470 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 42,300 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 37,560 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 34,804 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 830 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 840 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,800 रुपये

चांदी हाजिर 40 रुपये टूटकर 37560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 686 रुपये टूटकर 34,804 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 40 - 40 रुपये टूटकर 830 रुपये और 840 रुपये प्रति इकाई पर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

ज्वैलर्स ने इस रेट पर खरीदा सोना

बुलियन मार्केट में सोना 860 रुपये महंगा होकर 40746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला तो वहीं शाम को यह 651 रुपये की तेजी के साथ 40537 रुपये पर बंद हुआ। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक मंगलवार को 10 ग्राम सोना 39886 रुपये पर बंद हुआ था।        

धातु शुद्धता 18 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 40537 39886 651
Gold 995 40375 39726 649
Gold 916 37131 36535 596
Gold 750 30402 29914 488
Gold 585 23714 23333 381
Silver 999 35515 (रुपये/किलो) 35145 (रुपये/किलो) 370(रुपये/किलो)

 (स्रोत: ibjarates.com)

बता दें सोमवार को 10 ग्राम सोना 2022 रुपया टूटकर 39995 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है, जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें