वायदा बाजार: सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, जानें 10 ग्राम Gold का रेट
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोने का वायदा भाव 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही। एमसीएक्स पर फरवरी...
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोने का वायदा भाव 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 355 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 33 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 189 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 41,016 रुपये प्रति 10 पर आ गया। इसके लिए 2,664 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,585.20 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोमवार को चांदी वायदा भाव 755 रुपये तक टूटकर 46,363 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 755 रुपये यानी 1.60 प्रतिशत घटकर 46,363 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 4,484 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलीवरी के लिए 63 लॉट के सौदों में यह भाव 722 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत टूटकर 46,893 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.43 प्रतिशत घटकर 17.76 डॉलर प्रति औंस रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।