Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices fall rate today 23 march 2020

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का रेट

Gold Silver Rate Today 23rd March 2020: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, लॉक डाउन होने भारत के शहर और मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर बुलियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 March 2020 02:21 PM
share Share

Gold Silver Rate Today 23rd March 2020: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, लॉक डाउन होने भारत के शहर और मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर बुलियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशक सोने की चमक भी फीकी पड़ती नजर आ रही है। इसके चलते सोमवार को बुलियन मार्केट में सोना शुक्रवार के मुकाबले 109 रुपये सस्ता होकर 41226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 41335 रुपये पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है। 

धातु शुद्धता 23 मार्च दोपहर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 41226 41335 -109
Gold 995 41061 41169 -108
Gold 916 37763 37863 -100
Gold 750 30920 31001 -81
Gold 585 24117 24181 -64
Silver 999 37015 (रुपये/किलो) 37140 (रुपये/किलो) -125 (रुपये/किलो)

(स्रोत: ibjarates)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

वायदा बाजार में सोना 1.01 प्रतिशत चढ़ा

शेयर बाजारों में वैश्विक स्तर पर भारी गिरावट के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सोना 1.01 प्रतिशत तक चढ़ कर 40,765 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक सर्राफा बाजार में सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने में रुचि बढ़ने के संकेते के बीच स्थानीय बाजार में सटोरियों ने पीली धातु पर दाव बढ़ा रखा था। मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में सोना अप्रैल डिलिवरी 407 रुपये (1.01 प्रतिशत) चढ़ कर 40,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अप्रैल के अनुबंधों में कुल 1,464 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी तहर जून डिलिवरी सोने में 562 रुपये यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त दिखी और भाव 40,965 रुपये बोला गया। जून डिलिवरी सोने में कुल 258 लाट के सौदे हुए। 

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी के संकेत पर स्थानीय बाजार में सटोरियों ने इस पर दाव ऊंचा कर दिया था। इससे बाजार चढ़ गया। न्यूयार्क में सोना 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ प्रति औंस 1,501.50 डालर के स्तर पर पहुंच गया था।  एशियायी शेयर बाजारों में आज भीषण गिरावट दिखी। मुंबई बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गया था और एक सीमा से अधिक गिरावट के कारण बाजार में कारोबार स्थगित कर दिया गया है। बाद में बाजार खुलने पर भी सूचकांक में गिरावट का सिलसिला बना हुआ था।  कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से इस समय दुनिया भरत में डर और अनिश्चितता की धारणा गहरा रही है।

वायदा बाजार में चांदी 465 रुपये चढ़कर 36,308 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

वायदा बाजार में चांदी का भाव सोमवार को 465 रुपये की तेजी के साथ 36,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विदेशों में मजबूत रुख के चलते सौदे किए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई डिलीवरी के लिए चांदी 465 रुपये या 1.3 प्रतिशत बढ़कर 36,308 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 2,847 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी तरह जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी 567 रुपये या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 36,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इसमें 79 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते घरेलू बाजार में भी प्रतिभागियों ने ताजा सौदे किए, जिसके चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.90 प्रतिशत बढ़कर 12.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें