Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver price today Breaks on the rise in rate know how much cheaper

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर लगा ब्रेक, जानें कितना हुआ सस्ता

Gold Price Today 10th August 2020: पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। वहीं चांदी के तेवर भी नरम हुए हैं। सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Aug 2020 08:40 AM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today 10th August 2020: पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। वहीं चांदी के तेवर भी नरम हुए हैं। सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव  611 रुपये गिरकर 55515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी का हाजिर भाव 1405 रुपये प्रति किलो नीचे 73,608 रुपये पर बंद हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 10 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 10 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 55515 56126 -611 Gold 995 (23 कैरेट) 55293 55901 -608 Gold 916 (22 कैरेट) 50852 51411 -586 Gold 750 (18 कैरेट) 41636 42095 -459 Gold 585 ( 14 कैरेट) 32476 32834 -348 Silver 999 73608 Rs/Kg  75013 Rs/Kg -1405 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: 21 दिन में चांदी ने दिया 45 फीसदी रिटर्न, साल के अंत तक बना सकती है नया रिकॉर्ड

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

पिछले एक साल में सोने ने करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है जो इसी अवधि में एफडी पर मिले ब्याज से करीब आठ गुना अधिक है। इस अवधि में शेयरों ने आधा फीसदी से भी कम रिटर्न दिया है। जबकि लिक्विड फंड ने इस अवधि में शेयरों से करीब 15 गुना अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि केवल रिटर्न देखकर किसी एक विकल्प में निवेश करना समझदारी नहीं है। आपके पोर्टफोलियों में एफडी, सोना, शेयर और म्यूचुअल फंड का सही अनुपात होना चाहिए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें