सोना-चांदी हुआ सस्ता: रिकॉर्ड हाई से 3400 रुपये गिर गए दाम, चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट
Gold Price Today: अगर आप इस शादी सीजन में गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने-चांदी के रेट में लगातार गिरावट आ रही है।
Gold Price Today: अगर आप इस शादी सीजन में गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने-चांदी के रेट में लगातार गिरावट आ रही है। मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतें बीते सप्ताह में 1.45 प्रतिशत तक गिर गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 के लिए सोने का वायदा भाव ₹55,416 प्रति 10 ग्राम पर समाप्त हुआ। यह ₹58,847 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई ₹3,431 सस्ता है।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में येलो मेटल की कीमत में 1.68 प्रतिशत साप्ताहिक नुकसान दर्ज किया गया क्योंकि यह पिछले एक सप्ताह में 1,841 डॉलर से गिरकर 1,809 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। अमेरिकी डॉलर ने बीते सप्ताह में अपनी रैली जारी रखी क्योंकि यह 105 के स्तर पर चढ़ गया और शुक्रवार को 105.195 के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताहांत के सत्र में 0.63 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें- राहत भरा शनिवार: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, सबसे सस्ता तेल ₹79.74 लीटर
सर्राफा मार्केट का क्या है हाल
इधर, सर्राफा बाजार की बात करें तो राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 767 रुपये टूटकर 64,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 80 रुपये नुकसान के साथ 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 21.17 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में गिरावट रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोने में गिरावट रही।’’
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।