Gold silver Price surge Today 24 January during the wedding season check the latest rates Gold Price Today: शादियों के सीजन में और बढ़ी सोने-चांदी की चमक, चेक करें लेटेस्ट रेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold silver Price surge Today 24 January during the wedding season check the latest rates

Gold Price Today: शादियों के सीजन में और बढ़ी सोने-चांदी की चमक, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price surge Today 24 January: आज 23 कैरेट गोल्ड 62185 रुपये प्रति 10 ग्राम  के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोना अब 57191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
Gold Price Today: शादियों के सीजन में और बढ़ी सोने-चांदी की चमक, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price 24 January 2024: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में और बढ़त दर्ज की गई है। आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव की तुलना में आज 80 रुपये महंगा होकर 62435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी की कीमतों में 164 रुपये प्रति किलो का उछाल आया। आज चांदी 70311 रुपये प्रति किलो पर खुली। जबकि, चांदी मंगलवार को 70311 रुपये पर बंद हुई थी।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट: आज 23 कैरेट गोल्ड 62185 रुपये प्रति 10 ग्राम  के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोना अब 57191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव अब 46826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड का रेट 36525 रुपये पर पहुंच गया है।

दिल्ली से पटना तक सोना हुआ महंगा: अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1370 रुपये सस्ता है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए के रेट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने-चांदी के औसत भाव में तेजी आई है। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।