Gold Silver Price on Makar Sankranti latest updates Gold Price 15 January: खरमास खत्म होते ही सोने-चांदी के दाम में उछाल, सिल्वर ₹72000 के पार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Silver Price on Makar Sankranti latest updates

Gold Price 15 January: खरमास खत्म होते ही सोने-चांदी के दाम में उछाल, सिल्वर ₹72000 के पार

Gold Silver Price on Makar Sankranti: सर्राफा बाजारों में अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 208 रुपये महंगा होकर 62723 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी का भाव अब  616 रुपये प्रति किलो उछल कर 72146 रुपये पर है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on
Gold Price 15 January: खरमास खत्म होते ही सोने-चांदी के दाम में उछाल, सिल्वर ₹72000 के पार

Gold Silver Price 15 January 2024: खरमास बीतते ही मकर संक्रांति के दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है। सर्राफा बाजारों में अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 208 रुपये महंगा होकर 62723 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी का भाव अब  616 रुपये प्रति किलो उछल कर 72146 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1082 रुपये सस्ता है।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

22 और 23 कैरेट सोने के रेट

आईबीजेए ने आज जो रेट जारी किया है, उसके मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने-चांदी के औसत भाव में तेजी आई है। सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 62472 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 57454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 

18 कैरेड गोल्ड का भाव

 जेवरों में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेड गोल्ड की चमक भी बढ़ गई है। आज यानी सोमवार 15 जनवरी को यह 47042 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 14 कैरेट सोने का भाव 36693 रुपये है। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

सोना 74000 रुपये तक पहुंच सकता है

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया सोने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान से बताया, "उम्मीद करते हैं कि अगर अस्थिरता जारी रही तो कीमतें लगभग 2,240 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच जाएंगी। हमारा यह भी अनुमान है कि अगर बुनियादी सिद्धांत मजबूत रहे तो कीमतें अगले साल 2,400 डॉलर तक पहुंच सकती हैं। घरेलू मार्केट में सोना 74000 रुपये तक पहुंच सकता है। अमेरिकी फेड दर की गतिशीलता और भू-राजनीतिक तनाव से सोने की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है।"

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।